You must have heard a lot about different types of fancy cafes and many such cool hangout places. We have found the first Green Tea Café of the country called ‘Immunitea’. And caught up with the co-founders of ‘Immunitea’ to discuss their interesting concept. Watch this video to see our exclusive interview.
#FirstGreenTeaCafe #Immunitea #AlankarDhariwal
गरमा गरम चाय की चुस्कियों से होती है आपके दिन की शुरुआत ऐसे में अगर ये चुस्की जाएं यम्मी के साथ साथ हेल्दी भी। आपने अभी तक ग्रीन टी के कई फ्लेवर्स का स्वाद लिया होगा लेकिन आज हम आपको ले आएं हैं एक ऐसे रेस्ट्रो में जहां आपको तरह तरह के और भी हेल्दी और टेस्टी ग्रीन टी के फ्लेवर मौजूद हैं। आज हम हैं इंडिया के फर्स्ट ग्रीन टी कैफे में जो नोएडा सेक्टर 135 में खुला है। ये कॉन्सेप्ट है डॉ अलंकार धारीवाल का जो अपने प्रॉपर रिसर्च के साथ लेकर आएं हैं इम्यूनिटी। यानी की इम्यून एंड टी का कॉम्बो।